LG ने अपने इस स्मार्टफोन के लिए जारी किया एंड्रॉयड ओरियो बीटा अपडेट

  • LG ने अपने इस स्मार्टफोन के लिए जारी किया एंड्रॉयड ओरियो बीटा अपडेट
You Are HereGadgets
Thursday, December 28, 2017-12:36 PM

जालंधरः साउथ कोरियाई की मल्टीनेशनल कंपनी एलजी ने कुछ महीनों पहले अपने LG G6 स्मार्टफोन को लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड ओरियो बीटा अपडेट को जारी कर दिया है। बता दें कि फिलहाल ये अपडेट केवल चीन में ही जारी किया गया है, मगर संभावना है कि कंपनी इसे बाकी देशों में भी जल्दी ही जारी करेगी। 

 

एंड्रॉयड ओरियो अपडेट के बाद LG G6 में कई नए फीचर्स की सुविधा यूजर्स को मिलेगी जिसमें एप शॉर्टकट्स और पिक्चर-इन-पिक्चर मोड आदि हैं, जिससे दो टास्क को भी यूजर एक समय में कर सकेंगे। जैसे यूजर चाहें तो यूट्यूब वीडियो को मिनिमाइज करके साथ ही मैसेज या ईमेल आदि भी कर सकते हैं। एंड्रॉयड ओरियो में और भी कई फीचर्स की सुविधा यूजर्स को मिलेगी जिसमें बैकग्राउंड लिमिट्स, APK के माध्यम से एप्स को इंस्टॉल करना, 60 नई इमोजी, नोटिफिकेशन डॉट्स, एप्स के लिए वाइज-gamut कलर, स्नूजिंग के लिए इंडीविजुअल नोटिफिकेशन, एडेप्टिव आइकंस, कीबोर्ड नेवीगेशन आदि हैं। 


Latest News