IFA 2018: LG ने पेश किया अपना पहला 8K OLED टीवी

  • IFA 2018: LG ने पेश किया अपना पहला 8K OLED टीवी
You Are HereGadgets
Saturday, September 1, 2018-12:34 PM

गैजेट डेस्क- जर्मनी के बर्लिन शहर में आयोजित IFA 2018 में दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने अपना पहला 8K OLED टीवी लांच किया है। इस 8K टीवी में आपको 7,680×4,320 पिक्सल का स्क्रीन रिजोल्यूशन मिलेगा। जिससे अापको टीवी देखने का और बेहतर अनुभव मिलेगा। बता दें कि 8K टीवी में 4K के मुकाबले आपको दोगुना पिक्सल मिलता है।

PunjabKesariकीमत की बात करें तो एलजी ने 8के ओएलईडी टीवी की कीमत 1.65 लाख रुपए हो सकती है। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में कोई अाधिकारिक जानकारी नहीं दी है। बता दें कि इससे पहले अभी तक सैमसंग, सोनी और एलजी ने 4K टीवी बाजार में उतारे हैं। इस 4K टीवी में आपको 3,840×2,160 पिक्सल का रिजोल्यूशन मिलता है।

PunjabKesari
माना जा रहा है कि साल 2022 तक दुनियाभर के तक बाकी सभी कंपनियां भी अपने 8K टीवी को लांच कर सकती है। इसके अलावा अभी तक इस टीवी के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कंपनी ने ज्यादा खुलासा नहीं किया है। 

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News