गूगल असिस्टेंट के साथ लांच हुअा LG ThinQ ब्लूटूथ स्पीकर

  • गूगल असिस्टेंट के साथ लांच हुअा LG ThinQ ब्लूटूथ स्पीकर
You Are HereGadgets
Saturday, December 30, 2017-9:35 AM

जालंधरः  दक्षिण कोरिया की इलैक्ट्रोनिक कम्पनी LG ने गुरुवार को अपना नया ब्लूटूथ स्मार्ट होम स्पीकर पेश ThinQ पेश किया है। LG का यह स्पीकर गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा एलजी CES 2018 में एक और नया स्मार्ट होम स्पीकर पेश कर सकती है। फिलहाल कंपनी ने इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है। 

 

फीचर्स की बात करें तो इस ब्लूटुथ स्पीकर की सबसे बडी खासियत इसमें दिया गया गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट है। इस ब्लूटुथ स्पीकर में प्रीमियम हाई-क्वालिटी साउंड आउटपुट और पर्सनलाइज्ड वॉयस इंटरफेस भी दियी गया है। इस ब्लूटुथ स्पीकर ऑडियो आउटपुट 550W है और इसमें 5.1.2 चैनल्स का सपोर्ट है। इसमें दिया गया नया साउंडबार SK10Y मल्टीस्पीकर का मजा देगा।


Latest News