शुरू हुए दुनिया के पहले 8K OLED TV के प्री-ऑर्डर्स

  • शुरू हुए दुनिया के पहले 8K OLED TV के प्री-ऑर्डर्स
You Are HereGadgets
Saturday, June 8, 2019-10:07 AM

गैजेट डैस्क : दुनिया के पहले 8k OLED टीवी का ऐलान LG ने इस साल जनवरी के महीने में किया था। इस मॉडल नम्बर OLED88Z9K टीवी को लेकर कम्पनी ने प्री-ऑर्डर्स शुरू कर दिए हैं और जुलाई से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। जल्द ही इस टीवी को नॉर्थ अमरीका और यूरोप में उपलब्ध करवाया जाएगा। भारत में इस टीवी को कब से लाया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

  • साउथ कोरिया में इस टीवी की कीमत 50 मिलियन वॉन (करीब 42,000 डॉलर यानी लगभग 29 लाख रुपए) रखी जाएगी। वहीं प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को यह 20 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 40 मिलियन वॉन ( लगभग 23 लाख रुपए) में मिलेगा।

PunjabKesari

कुछ चुनिंदा फीचर्स

88 इंच स्क्रीन साइज वाला दुनिया का पहला 8k OLED टीवी HDR और डॉल्बी विजन फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। LG का यह टीवी गूगल असिस्टेंट व ऐमजॉन ऐलेक्सा की सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 80W बिल्ट-इन स्पीकर्स को लगाया गया है जो यूजर को बेहतरीन साउंड एक्सपीरिएंस देंगे। यह टीवी कम्पनी का सबसे महंगा मॉडल होगा।


Edited by:Hitesh

Latest News