Linkedin ने भारत में लांच किया करियर एडवाइस फीचर

  • Linkedin ने भारत में लांच किया करियर एडवाइस फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, November 16, 2017-2:07 PM

जालंधर- नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन ने भारत में ‘करियर एडवाइस’ फीचर लांच किया है। इस फीचर को सबसे पहले बेंगलुरु में शुरू किया गया है और कंपनी का यह फीचर भारत के अपने 4.5 करोड़ यूजर्स को अनुभवी सलाहकारों से पेशेवर मार्गदर्शन मुहैया कराएगा।

 

लिंक्डइन इंडिया के प्रबंधक और उत्पाद प्रमुख अक्षय कोठारी ने कहा, ‘करियर एडवाइस’ हमारे सदस्यों को नेटवर्क पर अनुभवी लोगों से जुड़ने और उत्पाद विकास, डिजाइन इनपुट से जुड़ी चीजों पर मार्गदर्शन प्राप्त करने की सुविधा देगा। आपकी अगली नौकरी और करियर का अगला कदम क्या होना चाहिए, इसकी भी जानकारी यहां मिलेगी।” 

 

लिंक्डइन के नए सर्वे के मुताबिक, 25 से 33 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को अपने करियर को सही दिशा देने के लिए पेशेवर संकट का सामना करना पड़ रहा है। अपने शुरुआती 20 और 30 के दशक में 70 फीसदी से अधिक पेशेवरों का कहना है कि वे अपने करियर के अगले कदम पर सलाह लेने के लिए आतुर होते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता है कि सलाह के लिए कहां जाएं। 


Latest News