LinkedIn ने लांच किया नया फीचर, अब नौकरी खोजना होगा अासान

  • LinkedIn ने लांच किया नया फीचर, अब नौकरी खोजना होगा अासान
You Are HereGadgets
Thursday, February 15, 2018-3:45 PM

जालंधर- प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट LinkedIn ने यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए Scheduler नामक एक नया फीचर लांच किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को LinkedIn पर नौकरी खोजने में आसानी होगी। कंपनी ने कहा कि नियोक्ता और कैंडीडेट तक ईमेल आसानी से पहुंच सकेंगी। कैंडीडेट कैलेंडर एक्टीविटी की मदद से अपने लिए इंटरव्यू का सही टाइम तय कर सकेंगे। लिंक्डइन का शेड्यूलर फीचर लांच होने के बाद माना जा रहा है कि फ्रेसर्स को जॉब मिलने में सहूलियत होगी। इससे कंपनियों को भी हायरिंग करने में आसानी होगी।

 

एेसे करेगा काम

लिंक्डइन का नया शेड्यूलर फीचर कंडीडेट और कंपनी को ऑटोमैटिक ईमेल भेज कर इंटरव्यू के बारे में जानकारी देगा और इंटरव्यू शेड्यूल कराएगा। इससे कैंडीडेट के साथ ही कंपनी का भी समय बचेगा। अभी तक जॉब इंटरव्यू शेड्यूल कराने के लिए कंपनियों को ईमेल करना पड़ता था, लेकिन अब उनका यह टाइम बचेगा। अब देखना होगा कि कंपनी द्वारा लांच किए गए इस नए Scheduler फीचर को यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है। 


Latest News