लॉकडाउन के चलते इन एप्स का हो रहा सबसे ज्यादा उपयोग, टॉप पर रही TikTok

  • लॉकडाउन के चलते इन एप्स का हो रहा सबसे ज्यादा उपयोग, टॉप पर रही TikTok
You Are HereGadgets
Sunday, April 26, 2020-1:10 PM

गैजेट डैस्क: लॉकडाउन के चलते लोग घरों में बैठ कर टीवी देख रहे हैं या फिर स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं। इस समय में एप्स की डाउनलोडिंग और इनके उपयोग में काफी इजाफा देखने को मिला है। TikTok की बात करें तो यह शॉट वीडियो शेयरिंग एप्प सभी मैसेजिंग और सोशल मीडिया एप्स पर भारी पड़ गई है। भले ही टिकटॉक में लोग ज्यादातर मजाकिया वीडियोज़ ही बनाते हैं, लेकिन इसकी लोकप्रियता इस समय सबसे ज्यादा है। खासकर टियर-II और टियर-III शहरों में यह एप्प तेजी से पॉप्युलर हुई है।

सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लॉकडाउन फॉलो कर रहे यूजर्स बोरियत और तनाव दूर करने के लिए सबसे ज्यादा TikTok एप्प का इस्तेमाल कर रहे हैं। फेसबुक ने भी बताया है कि दुनियाभर में व्हाट्सएप का इस्तेमाल कहीं ज्यादा बढ़ गया है और संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों में तो व्हाट्सएप कॉल्स लगभग दो गुना हो गई हैं।

सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली एप्स की लिस्ट

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News