24 देशों में लांच हुआ Twitter का लाइट वर्जन

  • 24 देशों में लांच हुआ Twitter का लाइट वर्जन
You Are HereGadgets
Friday, December 1, 2017-12:16 PM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए डाटा-फ्रेंडली "लाइट" एंड्रॉइड वर्जन को जारी किया है। कंपनी ने अपने इस लाइट वर्जन को एशिया, अफ्रीका, यूरोप, मध्य पूर्व और लैटिन अमेरिका के 24 देशों में उपलब्ध करवा दिया है। बता दें कि 'फेसबुक लाइट' की तरह, यह केवल फोटोज या वीडियो देखने वाले यूजर्स को डाउनलोड करने के लिए डाटा सेवर मोड की पेशकश करता है। 
  


टि्वटर के प्रोडक्ट मैनेजर Jesar Shah ने कहा, जब से हमने लाइट वर्जन को पेश किया है तब से हमने ट्विटर पर कई पोस्ट्स में वृद्धि देखी है।  दाहरण के लिए, ट्विटर लाइट से भेजे गए ट्वीट्स 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए हैं,"। सितंबर में, ट्विटर ने इसे फिलीपींस में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया था। "ऑन-द-ग्राउंड यूजर रिसर्च और प्ले स्टोर रिव्युज आदि के माध्यम से, हमें बहुत अधिक मूल्यवान फीडबैक प्राप्त हुआ इन सकारात्मक परिणामों के आधार पर, हमने इसे दुनिया भर के लोगों को लाने का फैसला किया है। "
 


Latest News