शानदार फीचर्स के साथ Mahindra की Alturas G4 भारत में लांच

  • शानदार फीचर्स के साथ Mahindra की Alturas G4 भारत में लांच
You Are HereGadgets
Sunday, November 25, 2018-11:59 AM

ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने मार्केट में अपनी नई एसयूवी Alturas G4 को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस नई एसयूवी को दो वेरिएंट्स में पेश किया है जिसमें 2WD (वील ड्राइव) और 4WD शामिल हैं। नई एसयूवी का लुक काफी शानदार है और इसका फ्रंट बंपर काफी अग्रेसिव दिखता है। इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प्स के साथ HID हेडलैम्प्स मिलेंगे। बता दें कि Mahindra Alturas G4 के दोनों वेरिएंट्स की कीमते क्रशम: 26.95 लाख और 29.95 लाख रुपए है। वहीं इसकी बिक्री महिंद्रा के नए World of SUV शोरूम से होगी। 

PunjabKesariपावर डिटेल्स 

महिंद्रा अल्टूरस जी4 में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 4000rpm पर 178 bhp की पावर और 1600-2600rpm पर 420 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें मर्सेडीज से लिया गया 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

शानदार फीचर्स 

Alturas G4 में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपॉर्ट के साथ आता है। अल्टूरस जी4 एसयूवी में 18-इंच अलॉय वील्ज, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल लाइट्स के साथ ORVM, एलईडी टेललैम्प्स और इंटीग्रेटेड ब्रेक लाइट्स के साथ रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है। 

PunjabKesariअाधुनिक फीचर्स 

कंपनी ने इसमें कई अाधुनिक फीचर्स को शामिल किया है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक टेलगेट और टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं। इसकी फ्रंट सीट्स वेंटिलेटेड हैं।

सुरक्षा के मामले में खास 

यह एसयूवी कई शानदार सेफ्टी फीचर्स से लैस है और इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ARP, HDC, HAS, BAS, और ESS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। माना जा रहा है कि मार्केट में इसकी टक्कर Ford Endeavour और Toyota Fortuner से होगी।


Edited by:Jeevan

Latest News