टैस्टिंग के दौरान नजर आई महिंद्रा की बोलेरो निओ, देखें तस्वीरें

  • टैस्टिंग के दौरान नजर आई महिंद्रा की बोलेरो निओ, देखें तस्वीरें
You Are HereGadgets
Sunday, March 21, 2021-2:10 PM

ऑटो डैस्क: महिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाले समय में टीयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन को पेश करने वाली है जिसे कि बोलेरो निओ के नाम से बाजार में उतारा जाएगा। इस SUV को हाल ही में टैस्टिंग के दौरान देखा गया है। माना जा रहा है कि इसके डिजाइन में नई फ्रंट ग्रिल, नया फ्रंट बम्पर और पहले से ज्यादा स्लीक हेडलैंप्स दी गई होंगी। इसके अलावा इसमें साइड स्टेप्स, रियर स्टेप, रूफ रेल्स, रूफ-माउंटेड रियर स्पॉइलर और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील भी मिल सकता है।

PunjabKesari

बोलेरो निओ में मिलेंगे ये फीचर्स

टैस्टिंग किए जा रहे मॉडल में स्टील व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एलईडी हेडलाइट्स या एलईडी टेल लाइट्स नहीं दी गई हैं, लेकिन इसके 7 सीटर वर्जन के आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस कार में हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट (मैनुअल), कीलेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर, पावर-एडजस्टेबल ओआरवीएम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स, सीटबेल्ट रिमाइंडर (फ्रंट रो के लिए) और ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स दिए जा सकते हैं।

PunjabKesari

1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन

अनुमान है कि इसमें 1.5-लीटर के टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन -3 डीज़ल इंजन का इस्तेमाल होगा जो 100 बीएचपी की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।

PunjabKesari
 


Edited by:Hitesh

Latest News