Mahindra की इस अपकमिंग कार के डैशबोर्ड की तस्वीर लीक

  • Mahindra की इस अपकमिंग कार के डैशबोर्ड की तस्वीर लीक
You Are HereGadgets
Tuesday, August 14, 2018-10:14 AM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा मार्केट में अपनी नई कार Marazzo को लांच करने वाली है। वहीं लांच से पहले इस कार के डैशबोर्ड की तस्वीर सामने अाई है। जिससे कार के कुछ फीचर्स का खुलासा हो गया है। इस डैशबोर्ड को अन्य महिंद्रा गाड़ियों जैसा ही बनाया गया है। हालांकि इसमें पियानो ब्लैक और वाइट ग्राफिक्स का कॉम्बिनेशन दिखेगा। वहीं इसमें एंड्रॉयड आॅटो के लिए स्पॉट भी है।इसके साथ ही टचस्क्रीन के नीचे एयर कंडिशनिंग का इंटरफेस है। टेंप्रेचर और फैन स्पीड डायल्स के बीच कई बटन दिए गए हैं।

PunjabKesari

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में टैकोमीटर और स्पीडोमीटर के बीच एक स्क्रीन दिखेगी। इसमें टाइम, ट्रिप की दूरी वगैरह की जानकारी दिखेगी। वहीं मिली तस्वीर से पता चल रहा है कि कार के स्टीयरिंग में चार टॉगल स्विचेज हैं। ये वॉल्यूम, ट्रैक सिलेक्शन, क्रूज कंट्रोल और MID के लिए हो सकते हैं। इस गाड़ी को 7 और 8 सीटर लेआउट में लांच किया जाएगा। 

PunjabKesari

लांचिंग

जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी इस नई कार को अगले महीने लांच कर सकती है और इसका मुकाबला Toyota Innova Crysta से होगा। वहीं इस कार की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News