1 जनवरी से 40,000 रुपए तक महंगी होगी Mahindra Marazzo

  • 1 जनवरी से 40,000 रुपए तक महंगी होगी Mahindra Marazzo
You Are HereGadgets
Friday, November 16, 2018-7:18 PM

अॉटो डेस्क- अगर अाप Mahindra की Marazzo MPV कार को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर अापके लिए खास है। कंपनी ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2019 से मराजो एमपीवी की कीमत 30,000 से 40,000 रुपए तक बढ़ाने वाली है। यानी अगर अाप महिंद्रा मराजो के M2, M4, M6 और M8 मॉडल्स को 1 जनवरी 2019 के बाद खरीदते हैं तो अापको अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि इस समय M2 मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपए, M4 मॉडल की कीमत 10.95 लाख रुपए, M6 मॉडल की कीमत 12.40 लाख रुपए और M8 मॉडल की कीमत 13.90 लाख रुपए है।

PunjabKesariMahindra Marazzo

अगर इस कार की बात करें तो कंपनी ने इसे काफी शानदार डिजाइन में पेश किया है।इस कार में स्टाइलिश क्रोम ग्रिल, पायलट लाइट के साथ बोल्ड डबल बैरल हेडलैम्प और इंटीग्रेटेड एलईडी लैंप के साथ फॉगलैंप दिए गए हैं। 

PunjabKesariइंजन 

इसमें 1.5 लीटर का चार सिलिंडर इंजन है, जो 120 bhp की पावर और 300 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। मराजो में 17 इंच की अलॉय वील्ज और शार्क टेल से इंस्पायर्ड LED टेल लैम्प्स हैं। 

PunjabKesariसुरक्षा का ध्यान 

सुरक्षा की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट और आईसोफिक्स चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


Edited by:Jeevan

Latest News