जल्द लांच होगी महिंद्रा की यह पहली ऑफ-रोड कार

  • जल्द लांच होगी महिंद्रा की यह पहली ऑफ-रोड कार
You Are HereGadgets
Tuesday, February 20, 2018-3:07 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी नई ऑफ-रोड कार रॉक्सर से 2 मार्च 2018 को पर्दा हटाएगी जो खासतौर पर नॉर्थ अमरीकी मार्केट के लिए बनाई गई है।कंपनी ने अपनी इस ऑफ-रोड कार का टीज़र वीडियो भी जारी किया है जिसमें इस शानदार हार्डकोर ऑफ-रोड को दिखाया गया है। जारी हुई इस टीजर वीडियो से इस कार की कुछ जानकारी सामने अाई है।जिसमें बेयर-बोन्स सैटअप के साथ टू-सीटर और ओपन-टॉप प्रारूप देखा है और रॉक्सर नाम सामने अाया है।

 

इसके अलावा माना जा रहा है कि कंपनी रॉक्सर में 1.6-लीटर का इंजन लगाने वाली है जो सैगयंग टिवोली से लिया गया है। वहीं कार के इंजन को 5-स्पीड या 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के लैस किया जाएगा।

 

PunjabKesari

 

बता दें कि महिंद्रा रॉक्सर महिंद्रा ऑटोमोटिव नॉर्थ अमेरिका का प्रोजेक्ट है और इसे पूरी तरह इन-हाउस डिज़ाइन किया गया है। कंपनी इस कार का उत्पादन यूएस के डेट्रॉइट के प्लांट में करने वाली है जिसे नवंबर 2017 में ही शुरू किया गया है।
 


Latest News