70 साल बाद बंद हुई महिंद्रा थॉर की प्रोडक्शन, कम्पनी ने जारी किया ट्रिब्यूट वीडियो

  • 70 साल बाद बंद हुई महिंद्रा थॉर की प्रोडक्शन, कम्पनी ने जारी किया ट्रिब्यूट वीडियो
You Are HereGadgets
Monday, July 22, 2019-10:11 AM

ऑटो डैस्क : महिंद्रा ने पिछले महीने थॉर 700 के लिमिटेड एडिशन मॉडल को लॉन्च किया था जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई थी। इस कार के पूरे भारत में सिर्फ 700 यूनिट्स ही बेचे जाने थे। अब आखिरी थॉर 700 यूनिट के साथ महिंद्रा ने भारत में इसके CRDe यूनिट का उत्पादन बंद कर दिया है। महिंद्रा थार CRDe की भारत में सफलता व ट्रिब्यूट के लिए महिंद्रा ने नया वीडियो जारी किया है जिसमें इस वाहन के उत्पादन होते हुए एसेम्बली लाइन में कैसे एक-एक उपकरण लगाकर इसे बनाया जाता है, दिखाया गया है। 

 

वीडियो में थार 700 के बगल में CJ-3 सीरीज जीप को देखा जा सकता है। इन दोनों वाहनों की तुलना में महिंद्रा थार के 70 सालों के इतिहास की झलक दिखाती है। महिंद्रा थार दशकों से भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय वाहन रही है, इसे ऑफ रोडिंग के लिए खासा उपयोग किया जाता रहा है, जिस वजह से यह वाहन ग्रामीण इलाकों में भी बहुत लोकप्रिय रहा है।


Edited by:Hitesh

Latest News