Monday, December 14, 2020-1:15 PM
ऑटो डैस्क: कार कंपनियों ने सर्दियों के मौसम में अपने ग्राहकों के लिए सर्विस कैंप लगाना शुरू कर दिया है और अब इनमें महिंद्रा भी शामिल हो गई है। महिंद्रा ने विंटर कैंप 14 दिसंबर को शुरू कर दिया है जोकि 19 दिसंबर 2020 तक चलेगा। इस कैंप में महिंद्रा फ्री 75 प्वाइंट व्हीकल चैक-अप दे रही है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से स्पेयर पार्ट्स पर 5 प्रतिशत की छूट, लेबर खर्च पर 10 प्रतिशत की छूट, विंडशील्ड पॉलिश ट्रीटमेंट पर 25 प्रतिशत की छूट और हेडलैंप रिस्टोरेशन पर 25 प्रतिशत की छूट भी मिल रही है।
वाहन चैक-अप में कंपनी द्वारा वाहन की ब्रेक, बैटरी, टायर, लाइट व लुब्रिकेंट को भी चैक किया जाएगा। विंडशील्ड पॉलिश के दौरान ग्लास से सभी दाग व स्क्रैच को हटाया जाएगा जोकि ड्राईवर के व्यू को खराब करते हैं। हेडलैंप रिस्टोरेशन के प्रोसेस में एक्सपर्ट टेक्नीशियन क्लौडी, डल या स्क्रैच ग्लास को चैक करेंगे और अगर इनमें कोई समस्या लगे तो इसे बदला जाएगा। इसके बारें में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक महिंद्रा के निकटतम डीलरशिप से भी संपर्क कर सकते हैं।
Edited by:Hitesh