Mahindra XUV300 खरीदने का सही मौका, कंपनी ने की सभी वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती

  • Mahindra XUV300 खरीदने का सही मौका, कंपनी ने की सभी वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती
You Are HereGadgets
Wednesday, August 12, 2020-2:18 PM

ऑटो डैस्क: महिंद्रा ने अपनी कारों की बिक्री को बेहतर बनाए रखने के लिए अपनी लोकप्रिय कार Mahindra XUV300 के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती कर दी है। इस कॉम्पैक्ट SUV के W6 वेरिएंट की कीमत में 17,000 रुपये व W4 वेरिएंट की कीमत में 35,000 रुपये की कटौती की गई है। वहीं W8 डीजल वेरिएंट की कीमत में 20,000 रुपये व W8 ऑप्शनल डीजल वेरिएंट की कीमत में 39,000 रुपये की कमी की गई हैं।

वेरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत इतनी घटाई गई कीमत
W4 पेट्रोल 8,30,000 7,95,000 35,000
W6 पेट्रोल 9,15,000 8,98,000 17,000
W8 पेट्रोल 10,60,000 9,90,000 70,000
W8 ऑप्शन पेट्रोल 11,84,000 10,97,000 87,129
W4 डीजल 8,69,000 8,70,000 1,000
W6 डीजल 9,50,000 9,70,000 20,000
W8 डीजल 10.95.000 10,75,000 20,000
W8 ऑप्शन डीजल 12,14,000 11,75,000 39,000


आपको बता दें कि कंपनी ने XUV300 SUV के फीचर्स में कोई कमी नहीं की है। सिर्फ इसकी कीमत में बदलाव किए गए हैं और कोई भी अन्य बदलाव नहीं हुआ है। कंपनी ने सिर्फ नए ग्राहकों को रिझाने के लिए कीमतों में कटौती की है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News