भारत में लॉन्च हुआ महिंद्रा XUV300 का ऑटोमेटिक वेरिएंट, जानें कीमत

  • भारत में लॉन्च हुआ महिंद्रा XUV300 का ऑटोमेटिक वेरिएंट, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Wednesday, July 3, 2019-10:41 AM

ऑटो डैस्क : महिंद्रा ने आखिरकार अपनी पावरफुल XUV300 का ऑटोमेटिक वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 11.50 लाख रुपए से शुरू होकर 12.70 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। महिंद्रा एक्सयूवी300 एएमटी वर्जन को सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही उतारा गया है। 

PunjabKesari

कार में किए गए बदलाव

इस कार के रियर में ऑटो शिफ्ट का बैज लगा है वहीं इंटीरियर में दिए गए गियर लिवर में भी बदलाव देखने को मिला है। आने वाले महीने में महिंद्रा XUV300 ऑटोमेटिक को पेट्रोल वर्जन में भी उतार सकती है। 

PunjabKesari

1.5 लीटर, 4 सिलेंडर डीजल इंजन

महिंद्रा XUV300 ऑटोमेटिक में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन लगा है जो 115 बीएचपी की पॉवर व 300 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। आपको बता दें कि महिंद्रा XUV300 की बिक्री में काफी बढ़त दर्ज की गई है। कम्पनी ने मई महीने में 5113 यूनिट्स व अप्रैल में 4200 यूनिट्स की बिक्री की है। यह कार कुछ ही समय में महिंद्रा की ओर से सबसे अधिक बिकने वाले वानों की कैटेगरी में शामिल हो गई है। 


Edited by:Hitesh

Latest News