फ्लिपकार्ट ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन, कीमत 8 हजार रुपये से भी कम

  • फ्लिपकार्ट ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन, कीमत 8 हजार रुपये से भी कम
You Are HereGadgets
Wednesday, September 29, 2021-5:36 PM

गैजेट डेस्क: Flipkart ने भारत में अपने पहले स्मार्टफोन MarQ M3 Smart को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी इस ब्रांड के तहत स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर रही थी। जानकारी के लिए बता दें कि ये एक बजट स्मार्टफोन है जिसे कि वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ लाया गया है और इसमें डुअल रियर कैमरा सैटअप भी मिलता है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल के जरिए शुरू होगी।

MarQ M3 Smart की भारत में कीमत
इस स्मार्टफोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट 2 जीबी रैम + 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है जिसकी कीमत 7,999 रुपये है, हालांकि सेल के दौरान इसे 6,299 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। इसकी बिक्री 7 अक्तूबर से शुरू होगी। MarQ M3 Smart को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। इस फोन का मुकाबला भारत में Micromax In 2b, Realme C21Y,  Lava Z2s जैसे स्मार्टफोन्स से होगा।

MarQ M3 Smart की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.088 इंच की एचडी प्लस, 720x1560 पिक्सल रिजॉल्यूशन

प्रोसैसर

1.6GHz का ऑक्टाकोर

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

डुअल रियर कैमरा सेटअप

13 MP मेन कैमरा + बोकेह लेंस

फ्रंट कैमरा

5MP

बैटरी

5,000 एमएएच

कनैक्टिविटी

3.5mm का ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी, डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, GPS, 4G

 


Edited by:Hitesh

Latest News