Maruti Suzuki भारतीय बाजार में उतारने वाली है नई S-Cross का पेट्रोल वेरिएंट

  • Maruti Suzuki भारतीय बाजार में उतारने वाली है नई S-Cross का पेट्रोल वेरिएंट
You Are HereGadgets
Tuesday, July 21, 2020-9:31 AM

ऑटो डैस्क: Maruti Suzuki अपनी नई S-Cross के पेट्रोल वेरिएंट को भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसकी बुकिंग्स कई डीलरशिप के जरिए अप्रैल-मई में लेनी शुरू कर दी थीं। अब खबरें हैं कि मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल को 5 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।

PunjabKesari

आपको बता दें कि मारुति एस-क्रॉस को पहली बार पेट्रोल इंजन के साथ लाया जा रहा है। मारुति एस-क्रॉस में के15बी पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 103 बीएचपी की पॉवर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करेगा। कंपनी ने इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया है, वहीं इसमें 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है। मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल को कुल चार वेरिएंट्स सिग्मा, डेल्टा, जीटा व अल्फा में उपलब्ध कराया जाएगा।

PunjabKesari

कम होगी कीमत

डीजल के मुकाबले पेट्रोल इंजन के साथ लाए जाने वाले वेरिएंट की कीमत पहले से कम हो सकती है। इसे 8.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब कम कीमत होने पर अधिक ग्राहकों को कंपनी टारगेट करेगी। मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल भारतीय बाजार में रनॉल्ट डस्टर को टक्कर देने वाली है।

PunjabKesari
 


Edited by:Hitesh

Latest News