Monday, August 15, 2022-3:17 PM
ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी वाहन निर्माता कंपनी काफी समय से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। इसकी कारों को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है। मारुति सुजुकी बहुत जल्द अपनी नई ऑल्टो K10 को लेकर आ रही है। कंपनी इस कार को 18 अगस्त को लॉन्च करेगी। हाल ही में मारुति सुजुकी ने इसका टीजर जारी किया है, जिसे काफी देखा जा रहा है।
टीजर में रेड कलर की ऑल्टो K10 नजर आ रही है। इसके साथ ही नए केबिन और कई तरह की सुविधाओं की झलक दिखाई दे रही है। इच्छुक ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक शोरूम जाकर मात्र 11 हजार में भी इस कार को बुक कर सकते हैं।
इंजन
ऑल्टो K10 में 1.0 लीटर K10C डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 6,000rpm पर 67hp की पावर और 35,00rpm पर 89 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। न्यू जेनरेशन ऑल्टो को CNG ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है।
डिजाइन
नई ऑल्टो K10 में एक बड़ा रेडिएटर ग्रिल, उठा हुआ बोनट और एग की शेप की तरह इसकी हैडलाइट भी है। इसके साथ ही इसके चौकोर आकार की टेललाइट्स की सुविधा भी है। इसके अलावा इसके फ्रंट बंपर पर डे-टाइम रनिंग लाइट्स मिलेंगी।
Edited by:Parminder Kaur