इस SUV के लॉन्च होने के बाद कम हो गई मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा की बिक्री

  • इस SUV के लॉन्च होने के बाद कम हो गई मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा की बिक्री
You Are HereGadgets
Saturday, December 5, 2020-12:03 PM

ऑटो डैस्क: भारत में ऑटोमोबाइल कंपनियां सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने पर काम कर रही हैं। किआ सोनेट की एंट्री के बाद इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की पॉप्युलर कॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेज़ा की बिक्री कम हो गई है। विटारा ब्रेज़ा की बिक्री पिछले साल नवंबर के मुकाबले करीब 35 फीसदी घट गई है। मारुति सुजुकी ने बीते महीने यानी नवंबर 2020 में विटारा ब्रेजा के कुल 7,833 यूनिट्स की सेल की है जोकि पिछले साल नवंबर 2019 के 12,033 यूनिट्स से 35 फीसदी कम है।

अब बात करते हैं किआ सोनेट की जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह कार नवंबर में सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकी है। कंपनी ने इसके कुल 11,417 यूनिट्स की बिक्री की है। किआ सोनेट के बाद नवंबर 2020 में सबसे ज्यादा जलवा हुंडई वेन्यू का रहा, जहां इस कार के 9,270 यूनिट की बिक्री हुई है।


Edited by:Hitesh

Latest News