चाइनीज कंपनी ने तैयार की रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कॉपी, देखें तस्वीरें

  • चाइनीज कंपनी ने तैयार की रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कॉपी, देखें तस्वीरें
You Are HereGadgets
Sunday, March 21, 2021-6:35 PM

ऑटो डैस्क: चीनी कंपनियां पहले से ही अन्य कम्पनियों के प्रोडक्ट्स और वाहनों को कॉपी करने में पूरी दुनिया में मशहूर हैं। ये कम्पनियां समय-समय पर उदाहरण ही ऐसे देती हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं। वैसे तो ये कंपनियां अंतरराष्ट्रीय मॉडलों को कॉपी करने के लिए जानी जाती है लेकिन अब एक चीनी कंपनी ने रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कापी तैयार कर दी है। इस बाइक का नाम Hanway G30 (हान्वे जी30) रखा गया है जोकि हिमालयन के जैसी ही लगती है।

PunjabKesari

चीनी कंपनी हान्वे अपने जी30 मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट्स (स्टैण्डर्ड व जी30-एक्स) में लेकर आई है। इनमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, 5 वोल्ट का चार्जिंग पोर्ट, 19 लीटर का फ्यूल टैंक और डुअल चैनल एबीएस दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 17,280 रखी गई है, जो कि भारतीय करंसी में 1.92 लाख रुपए बनती है।

PunjabKesari

249.2सीसी का इंजन

हान्वे जी30 में 249.2सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 9000 आरपीएम पर 26 बीएचपी की पावर व 22 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। चीनी कंपनी का दावा है कि इस मोटरसाइकिल से 128 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है और यह एक लीटर पेट्रोल में 21.2 किलोमीटर तक चलता है।

PunjabKesari

हिमालयन की तरह ही इसमें भी डुप्लेक्स स्प्लिट डबल क्रेडल चेसिस का इस्तेमाल किया गया है। इसके फ्रंट में 135mm के फोर्क्स व रियर में 120mm का मोनोशॉक अब्जार्बर लगाया गया है। इसके फ्रंट में 19 इंच का व्हील व रियर में 17 इंच का व्हील लगा है। ब्रेकिंग के लिए इसके सामने 280mm की डिस्क ब्रेक व रियर में 240mm की डिस्क ब्रेक लगाई गई है। 

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News