5.7 इंच एचडी डिस्प्ले और 3,300mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ Meizu का नया स्मार्टफोन

  • 5.7 इंच एचडी डिस्प्ले और 3,300mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ Meizu का नया स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, May 30, 2018-9:13 AM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने मंगलवार को चीन में अपना  नया बजट स्मार्टफोन Meizu 6T के नाम से लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन वैरियंट्स में पेश किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 799 Yuan ( लगभग  8,500 रुपए) है। खासियत की बात करें तो स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सैटअप और फेस अनलॉक फीचर की सुविधा से लैस है।

 

PunjabKesari

 

कीमत व कलरः

इस स्मार्टफोन के 4जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 799 Yuan ( लगभग  8,500 रुपए) और 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 999 Yuan ( लगभग  10,600 रुपए) है। वहीं, इसके 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1099 Yuan ( लगभग 11,600 रुपए) है। कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ब्लैक,गोल्ड और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया है।

 

PunjabKesari

 

Meizu 6T के फीचरः

बात करें फीचर्स की तो इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेज्योलेशन 720 x 1440 पिक्सल्स का है। यह स्मार्टफोन MediaTek MT6750 ऑक्टा-कोर चिपसेट पर आधारित है। 

 

कैमराः

फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है।, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। वहीं, सैल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो AI बैस्ट फेस ब्यूटी टैक्नोलॉजी के साथ है। 

 

PunjabKesari

 

बैटरी व कनेक्टिविटी

फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,300mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर आधारित है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ और GPS की सुविधा है। 
 


Latest News