बेस्ट फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी पर Meizu और MediaTek कर रही हैं काम

  • बेस्ट फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी पर Meizu और MediaTek कर रही हैं काम
You Are HereGadgets
Tuesday, October 31, 2017-4:17 PM

जालंधर- अाज के समय स्मार्टफोन में दी जाने वाली टेक्नोलॉजी तेजी से विकसित हो रही है। वहीं Meizu ग्लोबल मार्केटिंग के हैड Ard Boudeling ने ट्विट कर कहा है कि हम (@MediaTek) एक साथ काम कर रहे हैं, जिससे बेस्ट फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी को फोन में उपलब्ध कराया जा सके। हमें उम्मीद है कि इस टेक्नोलॉजी को साल 2018 में दिखाया जाएगा। 

 

खबरों की माने तो सैमसंग Galaxy S9 को भी फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी, जिसमें “3D सेंसर फ्रंट कैमरा” का उपयोग करके चेहरे की पहचान के साथ लांच किया जाएगा। इसके अलावा एप्पल ने इस साल अपने स्पेशल एडिशन iPhone X में टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर को हटाते हुए फेस आईडी को पेश किया है। 


अब यह देखना होगा कि Meizu बेस्ट फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी में क्या नया करती है और इसे यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है।


Latest News