मर्सिडीज बेंज ने लॉन्च की ई-क्लास फेसलिफ्ट, शुरुआती कीमत 63.6 लाख रुपये

  • मर्सिडीज बेंज ने लॉन्च की ई-क्लास फेसलिफ्ट, शुरुआती कीमत 63.6 लाख रुपये
You Are HereGadgets
Wednesday, March 17, 2021-12:56 PM

ऑटो डैस्क: मर्सिडीज बेंज ने अपनी ई-क्लास फेसलिफ्ट लग्जरी सेडान कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्ग व्हीलबेस वाली सेडान कार को 5 वेरिएंट्स और तीन इंजन ऑप्शन्स के साथ भारत में लाया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 63.6 लाख रुपये रखी गई है। मर्सिडीज बेंज इसे अगली छमाही में लाने वाली थी लेकिन इसे पहले ही भारतीय बाजार में उतार दिया गया है। खास बात यह है कि स्टैण्डर्ड मॉडल के मुकाबले इन नए मॉडल्स की लम्बाई 140mm ज्यादा है जिससे पीछे बैठने वाले यात्री को अधिक लेगरूम मिलता है।

Mercedes-Benz E-Class LWB facelift: Price in India

 Variant

Price (ex-showroom)

E200 Expression

Rs 63.6 lakh

E200 Exclusive

Rs 67.2 lakh

E220d Expression

Rs 64.8 lakh

E220d Exclusive

Rs 68.3 lakh

E350d

Rs 80.9 lakh

शानदार डिजाइन

मर्सिडीज बेंज ई-क्लास में नई ग्रिल, नया हेडलैंप क्लस्टर, नई टेल लाइट व क्रोम एग्जॉस्ट टिप दी गई है। कार में नया फ्रंट बम्पर व एलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें दो 10.25 इंच कि स्क्रीन्स लगी हैं।

PunjabKesari

कार में मिलते हैं एयर सस्पेंशन

मर्सिडीज बेंज ई-क्लास फेसलिफ्ट में ग्राउंड क्लियरेंस बढ़ाने के लिए एयर सस्पेंशन, तीन जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ, रियर इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, दो वायरलेस चार्जिंग पैड, बर्मिस्टर साउंड सिस्टम और मीकनेक्ट कनेक्टिविटी सूट जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

PunjabKesari

सुरक्षा का रखा गया खास ध्यान

सुरक्षा के लिहाज से कार में सात एयरबैग्स, प्री सेफ सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा के साथ एक्टिव पार्किंग असिस्ट, एक्टिव ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम और एक्टिव स्टीयरिंग असिस्ट आदि सुविधाएं दी गई हैं।

PunjabKesari

2.0 लीटर इंजन

मर्सिडीज ई-क्लास को 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया गया है जो 194 बीएचपी की पॉवर व 320 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इस कार में आपको 2.0 लीटर डीज़ल और 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है। इसका 2.0 लीटर डीज़ल इंजन 192 बीएचपी की पॉवर व 400 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, वहीं 3.0 लीटर डीज़ल इंजन 282 बीएचपी की पॉवर व 600 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। सभी इंजन ऑप्शन्स को 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News