मर्सडीज ने नई 2018 ए क्लास का किया खुलासा

  • मर्सडीज ने नई 2018 ए क्लास का किया खुलासा
You Are HereGadgets
Saturday, February 3, 2018-7:31 PM

जालंधर- लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने नई 2018 मर्सडीज ए क्लास से पर्दा उठा दिया है। यह कार 30 एमएम लंबी और 14 एमएम चौड़ी है और कंपनी की अब तक की सबसे छोटी कार है। बताया जा रहा है कि इस नई कार को जिनेवा मोटर शो 2018 में लांच किया जाएगा। वहीं इस कार को मर्सिडीज ने कई फीचर्स से लैस किया है।

PunjabKesari

इंजन

इंटरनैशनल मार्केट में मर्सडीज ए क्लास तीन 4-सिलिंडर इंजन ऑपशन्स के साथ आ रही है। ए200 में 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 157 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है जबकि ए250 में 2.0 लीटर का इंजन दिया है। यह इंजन 218 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है और इसकी अधिकतम स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

PunjabKesari

इसके अलावा ए180डी के रूप में एक डीजल ऑप्शन मौजूद है। यह 1.5 लीटर का रेनो-निसान का इंजन 112 हॉर्सपावर जेनरेट करता है। ए200 में 6-स्पीज मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है जबकि ए250 और ए180डी में 7-स्पीड का ड्यूल क्लच गियबॉक्स दिया गया है।

PunjabKesari

फीचर्स 

कंपनी ने अपनी इस नई कार को शानदार फीचर्स से लैस किया है जिसमें कार में नई फ्रंट और रियर एलईडी लाइट्स,19 इंच के बड़े वील्स और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कार की बूट कपैसिटी पिछले मॉडल से 29 लीटर बढ़ा दी है और इसका बूट स्पेस बढ़कर 400 लीटर हो गया है।
 


Latest News