Mi Air Purifier 2C हुआ लॉन्च, जानिये कीमत और फीचर्स

  • Mi Air Purifier 2C हुआ लॉन्च, जानिये कीमत और फीचर्स
You Are HereGadgets
Thursday, October 17, 2019-12:58 PM

गैजेट डेस्क : चीन की स्मार्टफोन निर्माता शाओमी (Xiaomi) ने भारत में अब अपना Mi Air Purifier 2C (एमआई एयर प्यूरीफाइयर) लॉन्च किया है। Mi Air Purifier और Mi Air Purifier 2S के बाद यह कंपनी का तीसरा एयर प्यूरीफाइयर है। इसके खास फीचर्स में ट्रू हेपा फिल्टर और रियल-टाइम एयर क्वालिटी इंडिकेटर शामिल है। इसमें डुअल फिल्ट्रेशन सेटअप भी दिया गया है। यह इंडोर पॉल्यूशन को 99.7 प्रतिशत तक फिल्टर कर सकता है। यह 452 स्क्वायर मीटर का एरिया कवर करता है। शाओमी का दावा है कि यूजर वन-बटन कण्ट्रोल से 10 सेकंड से भी कम समय में एमआई एयर प्यूरीफायर 2सी का फिल्टर चेंज कर सकता है। इसकी कीमत 6,499 रुपये तय की गई है। 18 अक्टूबर से इसे फ्लिपकार्ट, अमेजन ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। 


Mi Air Purifier 2C फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 


Image result for Mi Air Purifier 2C


Mi Air Purifier 2C में 360 डिग्री एरिया सेक्शन दिया गया है। यह 350 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे का क्लीन एयर डिलीवरी रेट क्षमता रखता है। इसमे रियल-टाइम PM2.5 लेवल अपडेट के लिए OLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें थ्री लेवल एयर क्वालिटी इंडीकेटर्स हैं। इसमें क्लियर एयर, मोडरेट पॉल्यूशन लेवल, सीवियर पॉल्यूशन लेवल के लेवल एयर क्वालिटी इंडीकेटर्स हैं। पॉल्यूशन कम करने के लिए इसमें बिल्ट-इन इंफ्रारेड सेंसर भी दिया गया है। इसका वजन 4.1 किलोग्राम है और इसका डाईमेंशन 240x240x520 मिलीमीटर है। 
 


Edited by:Harsh Pandey