शाओमी ने भारत में लांच किया Mi Band 3i, जानें कीमत और फीचर्स

  • शाओमी ने भारत में लांच किया Mi Band 3i, जानें कीमत और फीचर्स
You Are HereGadgets
Friday, November 22, 2019-10:45 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने अपना नया फिटनेस बैंड Mi Band 3i भारत में लॉन्च कर दिया है। ब्लैक कलर में आने वाले इस बैंड की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। इस फिटनेस ट्रैकर को mi.com के जरिए प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। 

 

Mi Band 3i के फीचर्स

  • Mi Band 3i में 0.78 इंच की एमोलेड टच स्क्रीन डिस्प्ले लगी है। 
  • शाओमी ने कहा है कि यह  स्क्रीन एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ आती है।

PunjabKesari

  • Mi Band 3i में 110 mAh की बैटरी दी गई है जिसे फुल चार्ज होने में 2.5 घंटों का समय लगता है जिसके बाद यह बैटरी 20 दिनों का बैकअप देती है।
  • स्टैप्स और कैलोरी ट्रैक करने के अलावा Mi Band 3i बैंड पर नोटिफिकेशंस देखने की सहूलियत भी मिलती है। 

PunjabKesari

  • शाओमी का यह फिटनेस बैंड वैदर फोरकास्ट के अलावा अलार्म और इवेंट रिमाइंडर फीचर के साथ आता है। 
  • फिटनेस बैंड में स्लीप क्वॉलिटी मॉनिटर भी दिया गया है। Mi Band 3i 5ATM तक (50 मीटर की गहराई में 10 मिनट के लिए) वॉटर रेजिस्टेंट है। 

PunjabKesari

  • इसके अलावा, यह फिटनैस बैंड रनिंग, वॉकिंग, साइक्लिंग और ट्रेडमिल की एक्टिविटीज को ट्रैक करने की सहूलियत भी देता है।

Edited by:Hitesh

Latest News