भारत में लॉन्च हुआ Mi Smart Band 5, जानें आखिर क्यों महिलाओं के लिए इतना खास है यह बैंड

  • भारत में लॉन्च हुआ Mi Smart Band 5, जानें आखिर क्यों महिलाओं के लिए इतना खास है यह बैंड
You Are HereGadgets
Tuesday, September 29, 2020-4:02 PM

गैजेट डैस्क: Xiaomi ने आखिरकार अपने Mi Band 5 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फिटनेस बैंड में 11 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं साथ ही इस बैंड को हार्ट-रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और वूमेन हेल्थ ट्रैकिंग जैसे शानदार फीचर्स के साथ लाया गया है। इसे लॉन्च करते हुए कंपनी ने दावा किया है कि यह बैंड 14 दिनों का बैटरी बैकअप देगा। शाओमी ने खास महिलाओं को ध्यान में रखकर Mi Band 5 में पीरियड साइकल ट्रैक करने वाला फीचर दिया है। इसके जरिए महिलाएं अपनी सेहत का ध्यान रख सकेंगी।

Mi Band 5 की कीमत

Mi Band 5 की कीमत 2,499 रुपये है। इसे कंपनी ब्लैक, नेवी ब्लू, टील, पर्पल और ऑरेंज स्ट्रैप कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध करेगी। वहीं, इस बैंड की बिक्री 1 अक्टूबर से कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर शुरू होगी।

PunjabKesari

Mi Band 5 के चुनिंदा फीचर्स

  • Mi Band 5 में 1.1 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जोकि Mi Band 4 की तुलना में 20 गुना ज्यादा बढ़ी है।
  • इस फिटनेस बैंड में 11 स्पोर्ट मोड्स दिए गए हैं, जिनमें योगा, इंडोर साइकलिंग और जंप रोप जैसी एक्सरसाइज़ शामिल हैं।  
  • खास बात यह है कि यूजर्स को इस बैंड में USB की बजाय नई चार्जिंग मैग्नेटिक पिन मिलेगी, जिससे डिवाइस को स्ट्रैप से बाहर निकालने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • ब्लूटूथ वर्जन 5.0 पर काम करने वाले इस बैंड में कस्टमाइज़ फेस वॉच, म्यूजिक कंट्रोल, रिमोट शटर, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, टाइमर और अलार्म जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Edited by:Hitesh

Latest News