जल्द लॉन्च होगा Micromax In 2 स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी

  • जल्द लॉन्च होगा Micromax In 2 स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी
You Are HereGadgets
Sunday, February 13, 2022-3:47 PM

गैजेट डेस्क: Micromax ने हाल ही में अपने In Note 2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है और अब खबर आ रही है कि जल्द ही कंपनी अपने In 2 स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने वाली है। इस फोन में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी जोकि 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। इस फोन के रियर में दिया जाने वाला मेन कैमरा 48MP का होगा।

कीमत की बात की जाए तो Micromax In 2 स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से 11 हजार रुपये के बीच लॉन्च किया जाएगा।

Micromax In 2 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5-इंच की FHD+, IPS, 90Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसैसर

मीडिया टेक हीलियो G88

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

48MP (प्राइमरी)  + 2MP  + 2MP

फ्रंट कैमरा

8MP

 बैटरी

5000 mAh (18W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

 


Edited by:Hitesh

Latest News