भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Micromax In Note 2 स्मार्टफोन, मिली EMI की भी सुविधा

  • भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Micromax In Note 2 स्मार्टफोन, मिली EMI की भी सुविधा
You Are HereGadgets
Sunday, January 30, 2022-6:28 PM

गैजेट डेस्क: माइक्रोमैक्स ने कुछ समय पहले भारत में अपने In Note 2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,490 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट पर ऑफर्स के साथ उपलब्ध किया गया है। इस फोन को सिटी बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इसके अलावा 433 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती मंथली ईएमआई की भी सुविधा दी जा रही है। इस फोन दो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध किया गया है। इस फोन में यूजर्स को एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G95 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

Micromax In Note 2 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.43-इंच की FHD, AMOLED, 60Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो जी95

रैम

4GB

इंटर्नल स्टोरेज

64GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

48MP (प्राइमरी)  + 5MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) + 2MP (डेप्थ और मैक्रो लेंस)

फ्रंट कैमरा

16MP

 बैटरी

5000 mAh (30W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी

4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-C पोर्ट


Edited by:Hitesh

Latest News