माइक्रोसॉफ्ट लाएगी फोल्डेब्ल सरफेस डिवाइस, देखने को मिलेगी ड्यूल स्क्रीन

  • माइक्रोसॉफ्ट लाएगी फोल्डेब्ल सरफेस डिवाइस, देखने को मिलेगी ड्यूल स्क्रीन
You Are HereGadgets
Saturday, September 14, 2019-4:56 PM

गैजेट डैस्क : अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर दुनिया भर में जानी जाने वाली कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट जल्द ड्यूल स्क्रीन के साथ सरफेस डिवाइस को लॉन्च करने वाली है। माइक्रोसॉफ्ट ने अगले महीने अपने सरफेस हार्डवेयर इवेंट का आयोजन किया है जिसमें इस डिवाइस को पहली बार दुनिया के सामने दिखाया जा सकता है। 

  • कम्पनी ने हाल ही में इस सरफेस डिवाइस के पेटैंट को तस्वीर के जरिए दिखाया है। इसे देखने पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह ड्यूल स्क्रीन वाली डिवाइस होगी। माना जा रहा है कि इसमें खास तरह के लिक्विड का इस्तेमाल किया जाएगा जो फोल्डेब्ल डिस्प्ले पर बैंड पड़ने पर इसे खराब होने से बचाएगा। 

PunjabKesari

मिलेंगी दो फ्लैक्सिबल डिस्प्ले

माइक्रोसॉफ्ट ने डिवाइस के पेटैंट को तस्वीर के जरिए दिखाया है इसमें दो फ्लैक्सीब्ल डिस्प्लेस को देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि यह OLED तकनीक पर आधारित होंगी। माइक्रोसॉफ्ट काफी फोकस के साथ इस डिवाइस को लेकर काम कर रही हैं जिसका कोडनेम “Centaurus” रखा गया है। 

PunjabKesari


सैमसंग से बेहतर फोल्डेब्ल डिस्प्ले लाना चाहती है माइक्रोसॉफ्ट
फोलडेबल डिस्प्ले के साथ सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है जिसकी डिस्प्ले में हार्डवेयर की समस्या पाई गई है जिसे कम्पनी ठीक करने में लगी हुई है। ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट नहीं चाहती कि उसकी फ्लैक्सीब्ल डिस्प्ले में किसी भी तरह की समस्या आए और यूजर्स को समस्या झेलनी पड़े इसी लिए कम्पनी पहले से ही सतर्कता से काम कर रही है।

अन्य डिवाइसिस में भी उपयोग होगी यह टैक्नोलॉजी

इस पेटैंट को लेकर खास बात यह सामने आई है कि इस पेटैंट को माइक्रोसॉफ्ट टैक्नोलॉजी लाइसैंसिंग के तहत फाइल किया गया है। जिससे माना जा रहा है कि कम्पनी इस टैक्नोलॉजी को कम्पयूटर निर्माताओं को भी दे सकती है।

PunjabKesari

क्या है माइक्रोसॉफ्ट का Windows Lite प्रोजैक्ट

फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट बहुत ही बारीकी से इंटल और अन्य कम्पनियों के साथ काम कर रही है ताकि विंडोज को और बेहतर बनाया जा सके। इस प्रोजैक्ट का कोड नेम “Windows Lite” रखा गया है। विंडोज का यह वर्जन फोल्डेबल ड्यूल स्क्रीन डिवाइसिस पर काम करेगा। 


Edited by:Hitesh

Latest News