बिक्री के लिए उपलब्ध हुअा माइक्रोसॉफ्ट का Surface Pro LTE

  • बिक्री के लिए उपलब्ध हुअा माइक्रोसॉफ्ट का Surface Pro LTE
You Are HereGadgets
Saturday, December 30, 2017-9:34 AM

जालंधर- अमरीकी सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने Surface Pro LTE नोटबुक की बिक्री को सभी के लिए शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, “सरफेस प्रो विद एलटीई आम जनता के लिए अब तक उपलब्ध नहीं थी। लेकिन अब यह सबके लिए उपलब्ध है।”

 

कीमत

कंपनी ने इस डिवाइस के दो वर्जन पेश किए है जिसमें 128 जीबी एसएसडी के साथ 4 जीबी रैम वाले डिवाइस की कीमत 1,150 डॉलर रखी गई है। वहीं 256 जीबी और रैम 8 जीबी वाले डिवाइस की कीमत 1,450 डॉलर रखी गई है।

 

स्पेसिफिकेशनंस

कंपनी ने अपने इन दोनों ही डिवाइसों में इंटेल का कोर आई5 चिपसेट लगाया है और इनकी बैटरी लाइफ 13.5 घंटे की है। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन का एक्स16 एलटीई मॉडेम लगा है, जिससे इसकी सेलुलर स्पीड गीगाबाइट तक सक्षम है, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने इसे 450 एमबीपीएस पर कैप कर रखा है। अब देखना होगा कि इस डिवाइस को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।
 


Latest News