E3 2019: Microsoft ने किया नैक्स्ट जनरेशन Xbox गेमिंग कन्सोल का खुलासा

  • E3 2019: Microsoft ने किया नैक्स्ट जनरेशन Xbox गेमिंग कन्सोल का खुलासा
You Are HereGadgets
Monday, June 10, 2019-5:24 PM

गैजेट डैस्क : 25वीं इलैक्ट्रॉनिक एंटरटेनमेंट एक्सपो को अमरीका के लास एंजलिस कन्वैंशन सैंटर में शुरू किया गया है। इवेंट के दौरान हार्डवेयर निर्माता, सॉफ्टवेयर डिवैल्पर्स और वीडियो गेम इंडस्ट्री के पब्लिशर्स ने महत्वपूर्ण घोषणाए की हैं। इलैक्ट्रॉनिक एंटरटेनमेंट एक्सपो में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नैक्स्ट जनरेशन Xbox गेमिंग कन्सोल को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है। नए गेमिंग कन्सोल को कोड नेम प्रोजेक्ट स्कारलेट के तहत लाया जाएगा। नया Xbox गेमिंग कन्सोल 120 फ्रेम प्रति सैकेंड की स्पीड से 8K गेम्स को भी सपोर्ट करेगा। इसे वर्ष 2020 में छुट्टीयों के सीजन में लॉन्च किया जाएगा।

PunjabKesari

Xbox Elite controller

Xbox के लिए कम्पनी ने नए इलीट कंट्रोलर को पेश किया है। Elite series 2 कन्ट्रोलर में अडजस्टेबल थम्बस्टिक्स और एक पैड देखने को मिला है। इसे एक बार फुल चार्ज कर 40 घंटों तक उपयोग में लाया जा सकेगा। इसमें गेम्स खेलने के लिए 30 नई ऑप्शन्स मिलेंगी। इसकी कीमत 179.99 अमरीकी डालर (लगभग 12 हजार 500 रुपए) रखी गई है और इसकी शिपिंग 4 नवम्बर से शुरू की जाएगी। 

 

अक्टूबर में लॉन्च होगी XCLOUD सर्विस

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने क्लाउड स्ट्रीमिंग प्लैटफोर्म xCloud को पेश किया है। यह प्लैटफोर्म आपके मैजूदा Xbox One को पर्सनल फ्री xCloud सरवर में बदलने के काम आएगा। इस सर्विस को अक्टूबर में शुरू किया जाएगा।


Edited by:Hitesh

Latest News