Tuesday, April 21, 2020-5:37 PM
गैजेट डैस्क: अगर आप सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको सावधान रहने की सख्त जरूरत है। एक नया मामला सामने आया है जिसमें हैकर्स ने करोड़ो फेसबुक यूजर्स का पर्सनल डाटा हैक करके उसे बेच दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक 26.7 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डाटा महज 41,500 रुपये (लगभग 500 यूरो) में बेचा जा रहा है, जोकि काफी हैरत की बात है।
हैकर्स ने चुराई यूजर्स की ऐसी डिटेल्स
हैकर्स द्वारा फेसबुक यूजर्स की चुराई गई डिटेल में उनकी ईमेल आईडी, नाम, फेसबुक आईडी, डेट ऑफ बर्थ और फोन नंबर आदि जानकारी शामिल हैं। हालांकि यूजर्स के पासवर्ड्स लीक होने से बच गए हैं। इस बात की जानकारी साइबर रिस्क असाइनमेंट प्लेटफॉर्म Cyble ने दी है।
कम्पनी का बयान
फेसबुक का कहना है कि फिलहाल हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि ये डाटा लीक कैसे हुआ है, लेकिन हमें लग रहा है कि ये डाटा थर्ड पार्टी एपीआई (Application Programming Interface) या स्क्रैपिंग के कारण हुआ है। यूजर्स के लीक हुए डाटा में कई तरह की सेंसिटिव जानकारी शामिल है। जिसका इस्तेमाल साइबरक्रमिनल्स फिशिंग और स्पैमिंग में कर सकते हैं। कम्पनी ने इस बारे में खबर के जरिए लोगों को सावधान किया है।
Edited by:Hitesh