Geneva Motor Show 2018: इस विंटेज डिजाइन वाली कार ने बटोरी सुर्खियां

  • Geneva Motor Show 2018:  इस विंटेज डिजाइन वाली कार ने बटोरी सुर्खियां
You Are HereGadgets
Saturday, March 17, 2018-1:12 PM

जालंधरः ब्रिटिश मोटर कार निर्माता कम्पनी Morgan ने 2018 जेनेवा मोटर शो में विंटेज डिजाइन से प्रेरित कार Aero GT कार को पेश कर काफी सुर्खियां बटोरी। इस कार की कीमत बिना किसी भी तरह का टैक्स लगाए 120,000  ब्रिटिश पाऊंड (लगभग 1 करोड़ 8 लाख रुपए) रखी गई है। कम्पनी ने दावा  किया है कि यह कार बिलकुल अप-टूडेट है यानी इसमें आज की जनरेशन के  उपयोग में लाए जाने वाले सभी फीचर्स दिए गए हैं। 

 

PunjabKesari

 

कार में लगा BMW का इंजन

इस कार को और भी खास बनाता है इसमें लगा 4.8 लीटर BMW V8 इंजन जो 367bhpकी पावर पैदा करता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स से लैस किया गया है। 

 

PunjabKesari

 

273km/h की टॉप स्पीड

इस बेहतरीन इंजन से यह कार 0 से 100 की स्पीड महज 4.5 सैकेंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 273 किलोमीटर प्रति घंटा की बताई गई है। 


Latest News