इस टैक्नोलॉजी से 2 किलोमीटर दूर से ही मच्छरों का होगा खात्मा

  • इस टैक्नोलॉजी से 2 किलोमीटर दूर से ही मच्छरों का होगा खात्मा
You Are HereGadgets
Sunday, April 8, 2018-3:00 PM

जालंधर- टैक्नोलॉजी के इस युग में होने वाले अविष्कारों ने हमारे जीवन को काफी अासान बना दिया है। वहीं चीन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी डिवाइस विकसित की है जो दो किलोमीटर दूर से ही मच्छर को मार देगी। चीन का ये सुपर सेंसेटिव राडार किसी दुश्मन के फाइटर जेट विमान या मिसाइल को नष्ट करने की तरह ही 2 किमी की दूरी से ही मच्छरों को पकड़ लेगा।

 

चीन के वैज्ञानिकों का दावा है कि रडार टेक्नोलॉजी से विकसित इस मशीन से मच्छरों को एक मील दूर से ही मार दिया जाएगा। चीन के सरकारी प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे एक वरिष्‍ठ वैज्ञानिक के मुताबिक, बीजिंग के इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी की लैब में अभी इसकी टेस्टिंग की जा रही है।

 

बता दें कि चीन की सरकार मच्‍छरों को मारने के प्रति गंभीर है क्‍योंकि हर साल यहां हज़ारों लोग मच्‍छरों से होने वाली बीमारियों जैसे मलेरिया, जीका वायरस आदि की चपेट में आकर मर जाते हैं। एेसे में देखना होगा कि चीन की इस नई तकनीक से उसे कितनी सफलता हासिल होती है। 


Latest News