इन खूबियों के साथ मोटोरोला E5 और E5 Plus स्मार्टफोन भारत में लांच

  • इन खूबियों के साथ मोटोरोला E5 और E5 Plus स्मार्टफोन भारत में लांच
You Are HereGadgets
Tuesday, July 10, 2018-6:07 PM

जालंधर- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने भारत में Moto E5 Plus और Moto E5 को लांच कर दिया है। Moto E5 Plus में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जोकि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। वहीं Moto E5 में कंपनी ने 4000mAh की बैटरी दी है। कीमत की बात करें तो Moto E5 Plus को कंपनी ने 11,999 रुपए में लांच किया है और वहीं Moto E5 को 9,999 रुपए में लांच किया है। दोनों डिवाइस को ऑनलाइन एक्सक्लूसिव अमेजन और ऑफलाइन मोटो हब स्टोर पर पेश किया जाएगा। इन डिवाइस को अमेजन पर सेल के लिए इसे 11 जुलाई को मिडनाइट पर पेश किया जाएगा।

 

 

Moto E5 Plus 

Moto E5 Plus स्मार्टफोन की डिस्पले 6-इंच HD+(720×1440 पिक्सल), प्रोसेसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 एसओसी, रैम 3जीबी, स्टोरेज 32जीबी, एक्सपेंडेबल मेमोरी 128जीबी, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.0 Oreo है।फोटोग्राफी के लिए Moto E5 Plus में 12-मेगापिक्सल सेंसर f/2.0 अपर्चर, लेजर ऑटोफोक्स, पीडीएफ और एलईडी फ्लैश दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है।

 

कनेक्टिविटी के लिए 4जी VoLTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11 a/b/g/n with hotspot, ब्लूटूथ 4.2 LE, जीपीएस/ ए-जीपीएस, GLONASS, एफएम रेडियो, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी ऑप्शन दिया गया है।

 

PunjabKesari

 

Moto E5 

Moto E5 स्मार्टफोन की डिस्पले 5.7इंच का HD+, प्रोसेसर 1.4GHz क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन चिप, रैम 2GB, 16GB स्टोरेज, एक्सपेंडेबल मेमोरी 128GB, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.0 है।

 

इसके साथ ही स्मार्टफोन के रियर में 13मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2 LE, NFC और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।


Latest News