मोटो G6, मोटो G6 प्ले और मोटो G6 प्लस लांच, जानें कीमत व फीचर्स

  • मोटो G6, मोटो G6 प्ले और मोटो G6 प्लस लांच, जानें कीमत व फीचर्स
You Are HereGadgets
Friday, April 20, 2018-8:31 AM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने गुरुवार को आखिरकार अपने तीन नए स्मार्टफोन्स Moto G6, Moto G6 Play और Moto G6 Plus के नाम से लांच कर दिए है। कंपनी ने इन्हें 13,000 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को ब्लैक, गोल्ड, इंडिगो, रोज गोल्ड, और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया है। वहीं, Moto G6, Moto G6 Play और G6 Plus भारत में कब लांच होंगे, इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

 

कीमतः

Moto G6 की कीमत $249 (लगभग 16,500 रुपए)
Moto G6 Play की कीमत $199 (लगभग 13,000 रुपए)
Moto G6 Plus की कीमत EUR 299 (लगभग 24,350 रुपए)

 

फीचर्सः

 

Moto G6

 

डिस्प्ले  5.7 इंच की एचडी डिस्प्ले
प्रोसैसर  क्वालकोम स्नैपड्रैगन ओक्टा कोर प्रोसैसर
रैम  3GB, 4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB, 64GB
माइक्रोएसडी कार्ड   256GB
रियर कैमरा  12MP+5MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  3,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम   एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
कनैक्टिविटी  4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.2 और NFC

 

Moto G6 Play

 

 

डिस्प्ले  5.7 इंच की एचडी डिस्प्ले  (720 x 1440  pixel)
प्रोसैसर  1.4GHz ओक्टा कोर स्नैपडैगन 430 प्रोसैसर
रैम  2GB, 3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  16GB, 32GB
माइक्रोएसडी कार्ड   128GB
रियर कैमरा  13MP 
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  4,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम   एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
कनैक्टिविटी  4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.2 और NFC

 

 

Moto G6 Plus

 

डिस्प्ले  5.9 इंच की एचडी डिस्प्ले (1080x2160  pixel)
प्रोसैसर  2.2GHz ओक्टा कोर स्नैपडैगन 630 प्रोसैसर
रैम  4GB, 6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB, 128GB
माइक्रोएसडी कार्ड   256GB
रियर कैमरा  12MP+5MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  3,200mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम   एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
कनैक्टिविटी  4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ 5.0 और NFC

 

 


Latest News