Moto के इस स्मार्टफोन को एंड्राइड 7.1.1 नौगट अपडेट मिलना शुरू

  • Moto के इस स्मार्टफोन को एंड्राइड 7.1.1 नौगट अपडेट मिलना शुरू
You Are HereGadgets
Wednesday, August 16, 2017-10:40 AM

जालंधरः  लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने Moto Z Play स्मार्टफोन के लिए हाल ही में एंड्राइड 7.0 नौगट अपडेट जारी किया गया था, जिसके बाद एक बार फिर से कंपनी ने Moto Z Play स्मार्टफोन के लिए एंड्राइड 7.1.1 नौगट जारी कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार, एंड्राइड 7.1.1 नौगट अपडेट के लिए बिल्ड नंबर NPNS26.118-22 है। एंड्राइड 7.1.1 अपडेट में नए मल्टीटास्किंग फीचर, ज्यादा बेहतर नोटिफिकेशन कंट्रोल और डाटा डेवल व बैटरी फीचर हैं। अपडेट के अलावा Moto Z Play को जुलाई के लिए एंड्राइड सिक्योरिटी अपडेट भी मिले हैं। Moto Z Play स्मार्टफोन को पिछले साल एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो के साथ पेश किया गया था। 
अपडेट के समय यूजर्स के फोन में बैटरी कम से कम 50 प्रतिशत जरूरी है और साथ ही तेज इंटरनेट स्पीड के लिए स्मार्टफोन वाई-फाई से कनेक्ट हो।  

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.5-इंच QHD (1440x 2560 पिक्सल) AMOLED डिसप्ले दिया गया है। साथ ही यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 SoC पर आधारित है। Moto Z Play स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 2टीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।


Latest News