23,999 रुपए की कीमत के साथ लांच होगा मोटो X4

  • 23,999 रुपए की कीमत के साथ लांच होगा मोटो X4
You Are HereGadgets
Tuesday, October 24, 2017-1:23 PM

जालंधरः  लेनोवो की स्वामित्व कंपनी मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन मोटो X4 को 13 नवंबर को लांच कर सकती है। वहीं, लांच से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत लीक हुई है। इस स्मार्टफोन के 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत   23,999 रुपए हो सकती है। इसका एक अन्य 3GB रैम व 32GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट भी है। इस स्मार्टफोन को सुपर ब्लैक कलर के ऑप्शन के साथ उपलब्ध करवाया जा सकता है।  बता दें कि मोटो X4 को सबसे पहले बर्लिन में आयोजित IFA 2017 इवेंट में पेश किया गया है। जिसके बाद कंपनी ने इसका एक एंड्रॉयड वन एडिशन अमेरिका में लांच किया था। फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि मोटोरोला भारत में इस स्मार्टफोन का कब पेश करेगी।


मोटो X4 के फीचर्सः

 

डिस्प्ले         5.2 इंच (रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल) 
 प्रोसैसर   ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसैसर
 रैम   4GB
 इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
 माइक्रोएसडी  कार्ड 256GB
 रियर कैमरा  12MP/8MP
 फ्रंट कैमरा    16MP
 बैटरी 3,000mAh
 अॉपरेटिंग  सिस्टम एंड्रॉयड 7.1 नॉगट
 कनेक्टिविटी   4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, GPS, GLONASS और USB टाइप-C पोर्ट 

 


Latest News