5 फीट गहरे पानी में भी गिरने पर खराब नहीं होगा मोटोरोला का नया स्मार्टफोन

  • 5 फीट गहरे पानी में भी गिरने पर खराब नहीं होगा मोटोरोला का नया स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Saturday, June 19, 2021-4:23 PM

गैजेट डेस्क: लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जोकि 5 फीट गहरे पानी में भी गिरने पर खराब नहीं होगा। मोटोरोला ने बताया है कि Motorola Defy स्मार्टफोन को IP68 की रेटिंग मिली हुई है और यह एक मिलिट्री स्टैंडर्ड सर्टिफाइड फोन है। यह फोन डुअल सील्ड हाउसिंग के साथ लाया गया है जिसका मतलब यह है कि पानी, धूल, नमक और नमी भी इस फोन का कुछ नहीं बिगाड़ सकती। 6 फीट से गिरने पर भी यह फोन खराब नहीं होगा।

Motorola Defy की कीमत

इस स्मार्टफोन की कीमत 329 यूरो यानी करीब 29,000 रुपए है। इसे सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है। इस फोन पर दो साल की वारंटी मिलेगी और यूजर्स को सिक्योरिटी अपडेट इसके साथ मिलते ही रहेंगे। 

Motorola Defy की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की HD+

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 662

रैम

4 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

ट्रिप्ल रियर कैमरा

प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर

फ्रंट कैमरा

8 मेगापिक्सल

 बैटरी

5000mAh (20W का टर्बोपावर चार्ज)

कनैक्टिविटी

USB टाईप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ v5, NFC, VoLTE और 3.5mm

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News