108MP प्राइमरी कैमरे और OLED डिस्प्ले के साथ मोटोरोला ने पेश किए नई ऐज 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स

  • 108MP प्राइमरी कैमरे और OLED डिस्प्ले के साथ मोटोरोला ने पेश किए नई ऐज 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Friday, July 30, 2021-12:23 PM

गैजेट डेस्क: मोटोरोला ने अपनी नई ऐज 20 सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन्स पेश कर दिए हैं। कंपनी ने गुरुवार को मोटोरोला ऐज 20 प्रो, ऐज 20, और ऐज 20 लाइट स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाया है। इन तीनों फोन मॉडल्स में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और ये स्मार्टफोन्स दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं।

कीमत की बात की जाए तो मोटोरोला एज 20 प्रो को 699 यूरो (करीब 61,700 रुपए), एज 20 को 499 यूरो (करीब 44,000 रुपए) में उपलब्ध कराया जाएगा, वहीं एज 20 लाइट की कीमत 349.99 यूरो (करीब 30,900 रुपए) रखी गई है। इन तीनों फोन्स की बिक्री अगस्त से शुरू होगी।

Motorola Edge 20 Pro, Motorola Edge 20: स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.67 इंच की पंच-होल 10-बिट ओलेड, रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर 

रैम

8 जीबी/12 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी/256 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऐंड्रॉयड 11 के साथ My UX स्किन 

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

108MP मेन कैमरा + 50x सुपरज़ूम के साथ 8 मेगापिक्सल पेरिस्कोप कैमरा + 16 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस

फ्रंट कैमरा

32MP

बैटरी

मोटोरोला एज 20 प्रो में 4500mAh, एज 20 में 4000mAh

कनैक्टिविटी

5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट, 3.5mm का हेडफोन जैक

 

Motorola Edge 20 Lite: स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.67 इंच की पंच-होल 10-बिट ओलेड, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़

प्रोसैसर

 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 

रैम

8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऐंड्रॉयड 11 के साथ My UX सपॉर्ट 

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

108MP मेन कैमरा + 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड ऐंगल  +  2 मेगापिक्सल डेप्थ

फ्रंट कैमरा

32MP

बैटरी

5000mAh, 30 वाट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग 

कनैक्टिविटी

5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट, 3.5mm का हेडफोन जैक

 


Edited by:Hitesh

Latest News