Saturday, January 27, 2018-5:11 PM
जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला 1 फरवरी को अपने नए स्मार्टफोन Moto X4 को लांच करेगी।इस वर्जन को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लाया जाएगा। इस फोन में स्मार्ट नोटिफिकेशन्स फीचर मौजूद है। कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 25,000 रुपये रखी जा सकती है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080X1920 पिक्सल है। फोन में 2.2 GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 ऑक्टाकोर प्रोसैसर दिया गया है। फोन के दो वेरियंट 3GB+32GB और 4GB+64GB मेमरी कॉम्बिनेशन के साथ उपलब्ध हैं। स्मार्टफोन की मेमरी को एक्सटरनल मेमरी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है और 12MP+8MP का ड्यूल बैक कैमरा है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000 mAh की बैटरी दी गई है।