मोजिला ने पेश किया नया फेसबुक कंटेनर, अब नहीं चोरी होगा फेसबुक डाटा

  • मोजिला ने पेश किया नया फेसबुक कंटेनर, अब नहीं चोरी होगा फेसबुक डाटा
You Are HereGadgets
Thursday, March 29, 2018-10:21 AM

जालंधरः फायरफॉक्स वेब ब्राउजर बनाने वाली कंपनी मोजिला ने एक नया एक्सटेंशन बनाया है जो फेसबुक को डाटा ट्रैक करना से रोकता है। इस एक्सटेंशन का नाम फेसबुक कंटेनर है। रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक कंटेनर फेसबुक को सही तरह से काम नहीं करने देता है जिस वजह से वह डाटा चुराने में नाकामयाब रहता है।

 

PunjabKesari

 

मोजिला ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि यह एक्सटेंशन फेसबुक को डाटा चुराने से रोकने के लिए एकदम सही विकल्प है।

 

बता दें कि हाल ही में फेसबुक पर अब एंड्रॉयड डिवाइसिस से फोन नंबर व टेकस्ट मैसेज से जुडा डाटा हासिल करने का अारोप लगा है। आर्ट्स टेक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक द्वारा एकत्रित किए गए यूजर्स के डाटा को देखने पर पता लगा है कि उसमें यूजर्स के  कॉन्टेक्ट, टेलीफोन नंबर,  टेकस्ट मैसेज और कॉल की अवधि को सेव रखा गया है। 

 

वहीं, फेसबुक ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह सारी जानकारी सर्वर पर सुरक्षित रखी गई है। फेसबुक के प्रवकत्ता ने बताया है कि इस डाटा को न तो बेचा गया है और न ही किसी के साथ सांझा किया गया है। इस डाटा को अन्य लोगो को ढूढने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ताकि उन तक अासानी से पहुंच बनाई जा सकें। फेसबुक में यूजर्स को अॉप्शन दी जाती है कि वह इस फंक्शन का उपयोग करना चाहते है या नहीं। 


Latest News