MWC 2018: लांच हुअा 16,000 एमएएच की बैटरी वाला स्मार्टफोन

  • MWC 2018: लांच हुअा 16,000 एमएएच की बैटरी वाला स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, February 27, 2018-8:40 PM

जालंधर- अमरीका बेस्ट बैटरी निर्माता कंपनी Energizer ने एमडब्ल्यूसी 2018 में 3 नए स्मार्टफोन लांच किए हैं। जिनके नाम एनर्जाइज़र पावर मैक्स पी16के प्रो, एनर्जाइज़र पावर मैक्स पी490एस और एनर्जाइज़र हार्केस एच590एस शामिल हैं। वहीं पावर मैक्स पी16के प्रो में 16,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस कारण यह फोन  चर्चा का विषय बन गया है।

 

PunjabKesari

 

मैक्स पी16 प्रो 

मैक्स पी16 प्रो के स्पेसिफिकेशनंस की बात करें तो इसकी डिस्पले 5.99 इंच का फुल एचडी, प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो पी25, रैम 6 जीबी, स्टोरेज 128 जीबी, अापरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 ओरियो और बैटरी 16,000 एमएएच की है।कैमरे की बात करें तो हैंडसेट के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। एक 16 मेगापिक्सल और दूसरा 13 मेगापिक्सल। कैमरे के साथ फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस फीचर और ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश जोड़ा गया है। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का है।

 

PunjabKesari

 

पी490एस

मैक्स पी490एस के स्पेसिफिकेशनंस की बात करें तो इसकी डिस्पले 4.95 इंच, अापरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 ओरियो, प्रोसेसर क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739, रैम 2 जीबी, इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी और बैटरी 4,000 एमएएच की है। इसके अलावा फोन के रियर में 8 और 0.3 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप है। फ्रंट कैमरे 5 और 0.3 मेगापिक्सल के हैं। स्मार्टफोन साल की दूसरी तिमाही से बिकना शुरू हो जाएगा।

 

PunjabKesari

 

एच590एस

एच590एस के स्पेसिफिकेशनंस की बात करें तो इसकी डिस्पले 5.9 इंच, प्रोसेसर 8 कोर वाला मीडियाटेक पी23, रैम 6 जीबी, स्टोरेज 128 जीबी, ड्यूल सिम स्पोर्ट और बैटरी 5,800 एमएएच की है। वहीं फोन के रियर में 16 व 0.3 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। फ्रंट में 13 व 0.3 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। यह फोन साल 2018 की दूसरी तिमाही से उपलब्ध हो जाएगा।


Latest News