MWC 2018 में लांच हो सकता है Mi MIX 2S स्मार्टफोन

  • MWC 2018 में लांच हो सकता है Mi MIX 2S स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, February 21, 2018-9:43 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी MWC 2018 में अपने नए स्मार्टफोन Mi MIX 2S को लांच कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि Mix सीरीज में इस स्मार्टफोन को कई मेजर डिजाइन चेंज के साथ पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के रेंडर को चीन की माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर देखा गया है। Weibo पर रेंडर्स द्वारा कई बार फोटोशॉप इमेज को शेयर किया जाता है जो कि रियल स्मार्टफोन की तस्वीर से काफी अलग होती है।

 

 स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस को फुल एचडी+ रेजोल्यूशन 2160 x 1080 के साथ पेश किया जाएगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 Oreo पर काम करेगा। कंपनी इस डिवाइस को 3,400एमएएच बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। बता दें कि Mi MIX 2S ड्यूल सिम डिवाइस होगा जो कि आईआर ब्लास्टर को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें LED लाइट नोटिफिकेशन के लिए दी गई होगी। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो Mi MIX 2S की कीमत 3,499 Yuan (लगभग 35,000 रुपए ) होगी।
 


Latest News