रियल-टाइम हार्ट रेट सेंसर के साथ Myntra ने लांच किया पहला स्मार्ट फिटनेस बैंड

  • रियल-टाइम हार्ट रेट सेंसर के साथ Myntra ने लांच किया पहला स्मार्ट फिटनेस बैंड
You Are HereGadgets
Thursday, June 21, 2018-12:38 PM

जालंधरः फैशन ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा (Myntra) ने भारत में अपना पहला स्मार्ट फिटनेस बैंड 'Blink Go' (ब्लिंक गो) के नाम से लांच कर दिया है। इस फिटनैस बैंड की खासियत यह है कि इसमें दिल की धड़कन मापने के लिए रियल-टाइम हार्ट रेट सेंसर है, जिससे लगातार दिल की धड़कन पर नजर रखा जा सकता है। कंपनी ने इस फिटनैस बैंड की कीमत 4199 रुपए रखी है और 22 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ब्लिंक गो बैंड को यूजर्स मिंत्रा की वेबसाइट पर 1679 रुपए में स्पेशल प्राइस के साथ लिस्ट किया गया है। ग्राहक इस बैंड को ब्लैक, ग्रीन, सिल्वर और वाइट कलर अॉप्शन में खरीद सकेंगे। 

PunjabKesari

इसके अलावा इस डिवाइस को एंड्रॉयड 5.1 और iOS 10 से ऊपर के सभी वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन से भी कनैक्ट किया जा सकता है। यह बैंड अापके पूरे दिन की एक्टिविटी को भी ट्रैक करता है जिनमें यूजर्स द्वारा हर रोज चलना, कैलोरी खर्च करना, दूरी तय करना, नींद लेना अादि शामिल हैं। इस फिटैनस बैंड में यूजर्स मिस कॉल्ड, वॉट्सएप मैसेजेस या मेल आदि नोटिफिकेशन को बैंड पर देख पाएंगे। वहीं, यह अापके सोने के टाइन को भी ट्रैक करेगा। साथ ही यूजर्स अपने फिटनेस रिकॉर्ड को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकेंगे। इस बैंड को पानी से बचाव के लिए IP67 रेटिंग भी प्राप्त है।

PunjabKesari

बता दें कि मिंत्रा का यह स्मार्ट फिटनेस बैंड Myntra Wearable Platforms (MWP) प्लेटफॉर्म पर चलता है। इस ब्लिक गो में 100mAh की रिचार्जेबल बैटरी भी दी गई है। इसमें ब्लूटुथ 4.0+ BLE, कॉलर ID, कस्टम अलार्म, टाइमर, फाइंड माय फोन जैसे फीचर्स भी शामिल है। 
 


Latest News