स्पेस स्टेशन में NASA के साइंटिस्ट ने उगाई फसल: रिपोर्ट

  • स्पेस स्टेशन में NASA के साइंटिस्ट ने उगाई फसल: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Monday, April 16, 2018-5:01 PM

जालंधर- अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। वैज्ञानिकों ने एडवांस्ड प्लांट हैबिटैट (एपीएच) में पहली फसल उगाने का दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह गेहूं की एक छोटी प्रजाति है और एक फूल का पौधा एराबिडोसिस को सफलतापूर्वक उगाया है। बता दें कि एपीएच को 2017 में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) में स्थापित किया गया था।

 

इस प्रोजक्ट के मैनेजर ब्रायन ओनेट ने कहा कि एपीएच में सिर्फ छोटे पौधे ही नहीं उगाए जा सकते हैं, बल्कि बीजों के स्तर पर भी काम किया जा सकता है। यह अंतरिक्ष में कृषि की बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा माना जा रहा है कि आईएसएस पर चलने वाले नासा के लंबे मिशन के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों को बेहतर गुणवत्ता वाला और पौष्टिक खाना उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

 

PunjabKesari

 

2017 में बोए थे बीज

बताया जा रहा है कि एपीएच में दोनों ही पौधों के बीज फरवरी 2017 में बोए थे। इसके बाद फसलों की देखभाल एक स्वचालित तंत्र प्लांट हैबिटैट एवियोनिक्स रियल टाइम मैनेजर (फार्मर) के जरिए की गई। एपीएच को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह पौधों को अंतरिक्ष में बढ़ने के लिए जरूरी माहौल के हिसाब से वातावरण तैयार करता है। 
 


Latest News