गेमिंग लवर्स के लिए Netgear लाया यह नया Wi-Fi राउटर

  • गेमिंग लवर्स के लिए Netgear लाया यह नया Wi-Fi राउटर
You Are HereGadgets
Tuesday, May 29, 2018-7:20 PM

जालंधर- नेटवर्किंग डिवाइसेज प्रोवाइडर नेटगियर ने अपने नाइटहॉक प्रो गेमिंग Wi-Fi राउटर (XR500) को लांच कर दिया है। नया नेटगियर नाइटहॉक प्रो गेमिंग Wi-Fi राउटर लेटेस्ट साफ्टवेयर की मदद से पिंग को स्टैबलाइज करता है और लैग स्पाइक्स को कम करता है। इससे आप हमेशा भरोसेमंद वायर्ड या वायरलैस कनेक्टिवटी पर रहते हैं। इसके अलावा इस राउटर में गेमिंग के बेहतरीन अनुभव के लिए गेमिंग डैशबोर्ड, जियो फिल्टर, क्वालिटी ऑफ सर्विस और नेटवर्क मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नए राउटर की कीमत 23,000 रुपए रखी है।

 

स्पेसिफिकेशन्स 

नेटवर्किंग के इस नए राउटर के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें ड्यूल- कोर 1.7 GHz प्रोसेसर, MU-MIMO के साथ क्वाड स्ट्रीम वेव 2 Wi-Fi और चार एक्सटर्नल हाई-पावर एंटीना दिया गया है।नए नाइटहॉक प्रो गेमिंग वाय-फाय राउटर से आप लैग-फ्री ऑनलाइन और नेटवर्क गेमिंग का आनंद पा सकते हैं। इसका MU-MIMO WiFi खुद ब खुद कई डिवाइसेज पर स्ट्रीम करता है।

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा कंपनी ने जानकारी दी है कि आप ऑनलाइन गेम्स खेल रहे हों, लैन पार्टी को होस्ट कर रहे हों, या हाई डेफिनेशन कंटेंट की स्ट्रीमिंग कर रहे हों, नेटगियर प्रो गेमिंग आपको स्पीड और परफॉर्मेन्स का शानदार अनुभव प्रदान करेगा। अब देखना होगा कि इस नए राउटर को यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है। 
 


Latest News